अपनी धुन में रहता हूँ – Apni Dhun Mein Rehta Hoon (Ghulam Ali, Ghazal)

Movie/Album: रंग तरंग (1999)
Music By: गुलाम अली
Lyrics By: नासिर काज़मी
Performed By: गुलाम अली

अपनी धुन में रहता हूँ
मैं भी तेरे जैसा हूँ

ओ पिछली रुत के साथी
अब के बरस मैं तनहा हूँ
अपनी धुन में…

तेरी गली में सारा दिन
दुख के कंकर चुनता हूँ
अपनी धुन में…

मेरा दीया जलाये कौन
मैं तेरा खाली कमरा हूँ
अपनी धुन में…

अपनी लहर है अपना रोग
दरिया हूँ और प्यासा हूँ
अपनी धुन में…

आती रुत मुझे रोयेगी
जाती रुत का झोँका हूँ
अपनी धुन में…

Previous articleइतना टूटा हूँ के – Itna Toota Hoon Ke (Ghulam Ali, Ghazal)
Next articleहंगामा है क्यों बरपा – Hungama Hai Kyon Barpa (Ghulam Ali)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here