रफ्ता रफ्ता वो मेरे – Rafta Rafta Wo Mere (Mehdi Hassan)

Performed by : मेहदी हसन

रफ्ता रफ्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गये
पहले जां, फिर जानेजां, फिर जानेजाना हो गये

दिन-ब-दिन बढती गईं इस हुस्न की रानाइयां,
पहले गुल, फिर गुल-बदन, फिर गुल-बदामां हो गए

आप तो नज़दीक से नज़दीक-तर आते गए,
पहले दिल, फिर दिलरुबा, फिर दिल के मेहमां हो गए

प्यार जब हद से बढ़ा सारे तकल्लुफ मिट गए,
आप से, फिर तुम हुए, फिर तू का खुनवाँ हो गए

Previous articleरंजिश ही सही – Ranjish Hi Sahi (Mehdi Hasan)
Next articleदुनिया किसी के प्यार में – Duniya Kisi Ke Pyar Mein- (Mahedi Hassan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here