रंजिश ही सही – Ranjish Hi Sahi (Mehdi Hasan)

Lyrics By: अहमद फ़राज़
Performed By: मेहदी हसन
Taal: दादरा

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिये आ

अब तक दिल-ए-खुशफ़हम को हैं तुझ उम्मीदें
ये आखिरी शम्में भी बुझाने के लिये आ
रंजिश ही सही…

इक उम्र से हूँ लज्ज़त-ए-गिरया से भी महरूम
ऐ राहत-ए-जां मुझको रुलाने के लिये आ
रंजिश ही सही…

कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मोहब्बत का भरम रख
तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिये आ
रंजिश ही सही…

माना के मोहब्बत का छुपाना है मोहब्बत
चुपके से किसी रोज़ जताने के लिए आ
रंजिश ही सही…

जैसे तुझे आते हैं ना आने के बहाने
ऐसे ही किसी रोज़ न जाने के लिए आ
रंजिश ही सही…

पहले से मरासिम ना सही फिर भी कभी तो
रस्म-ओ-रहे दुनिया ही निभाने के लिये आ
रंजिश ही सही…

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम

तू मुझ से खफा है तो ज़माने के लिये आ
रंजिश ही सही…

Previous articleज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं – Zindagi Mai To Sabhi Pyaar Kiya Karte Hai
Next articleरफ्ता रफ्ता वो मेरे – Rafta Rafta Wo Mere (Mehdi Hassan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here