ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे – Zindagi Se Yehi Gila Hai Mujhe

Lyrics by Ahmed Faraz

ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे

हमसफ़र चाहिए, हुजून नहीं
एक बुसाफिर भी काफिला है मुझे

दिल धड़कता नहीं सुलगता है
वोह जो ख्वाहिश थी आबला है मुझे

लैब-कुषा हूँ तो इस यकीन के साथ
क़त्ल होने का होसला है मुझे

तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे

कौन जाने की चाहतों में फ़राज़!
क्या गंवाया है क्या मिला है मुझे

Previous articleहमको किसके गम ने मारा – Humko Kiske Gham Ne Maara (Ghulam Ali)
Next articleप्यार भरे दो शर्मीले नैन – Pyar Bhare Do Sharmeele Nain (Mehdi Hassan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here