बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीँ जाता – Benaam Sa Ye Dard Thahar Kyun Nahin Jata

Movie: Ravayaat (Jagjit Singh)
Performed by: Jagjit Singh
Music By: K.L. Sehgal, Roy Venkatraman, Jagjit Singh, Lalit Sen, Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani, Kuldeep Singh

बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीँ जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता

सब कुछ तो है क्या ढूँढती रहती है निगाहेँ
क्या बात है मैं वक्त पे घर क्यूँ नहीं जाता

वो एक ही चेहरा तो नहीँ सारे जहाँ में
जो दूर है वो दिल से उतर क्यूँ नहीं जाता

मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा
जाते है जिधर सब मैं उधर क्यूँ नहीं जाता

वो नाम जो बरसों से ना चेहरा ना बदन है
वो ख्वाब नगर है तो बिखर क्यूँ नहीं जाता

Previous articleप्यार का पहला ख़त – Pyar Ka Pahla Khat
Next articleOld is Gold ‘Kirtidan Gadhvi’ – ǀ Classical ǀ Maa Stuti ǀ Charani Duha-Chhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here