प्यार का पहला ख़त – Pyar Ka Pahla Khat

Performed by: Jagjit Singh
Music by: Jagjit Singh

प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है,
नये परिन्दों को उड़ने में वक़्त तो लगता है.

जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था,
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है.

गाँठ अगर पड़ जाए तो फिर रिश्ते हों या डोरी,
लाख करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है.

हमने इलाज-ए-ज़ख़्म-ए-दिल तो ढूँढ़ लिया है,
गहरे ज़ख़्मों को भरने में वक़्त तो लगता है।

Previous articleखुदा हमको ऐसी खुदाई ना दे – Khuda Humko Aisi Khudai Na De
Next articleबेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीँ जाता – Benaam Sa Ye Dard Thahar Kyun Nahin Jata

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here