जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता – Jidhar Jate Hai Sab Jana Udhar

Lyrics: Javed Akhtar

जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता
मुझे पामाल* रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता

ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना, हामी भर लेना
बहुत हैं फ़ायदे इसमें मगर अच्छा नहीं लगता

मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर, क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता

बुलंदी पर इन्हें मिट्टी की ख़ुशबू तक  नहीं आती
ये वो शाखें हैं जिनको अब शजर* अच्छा नहीं लगता

ये क्यूँ बाक़ी रहे आतिश-ज़नों*, ये भी जला डालो
कि सब बेघर हों और मेरा हो घर, अच्छा नहीं लगता

Previous articleमुझ में हर रंग अब तुम्हारा है – Mujh Mein Har Rang Ab Tumhara Hai
Next articleइतना टूटा हूँ के – Itna Toota Hoon Ke (Ghulam Ali, Ghazal)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here