तेरी आंखों को जब देखा – Teri Aankhon Ko Jab Dekha (Mehdi Hassan)

Performed By : मेहदी हसन

तेरी आँखों को जब देखा कमल कहने को जी चाहा
मैं शायर तो नहीं ग़ज़ल कहने को जी चाहा

तेरा नाज़ुक बदन छू कर हवाएं गीत गाती हैं
बहारें देख कर तुझको नया जादू जगाती हैं
तेरे होंठों को कलियों का बदल कहने को जी चाहा
मैं शायर तो नहीं…

इजाज़त हो तो आँखों में छुपा लूं ये हंसी जलवा
तेरे रुखसार पे कर लें मेरे लब प्यार का सजदा
तुझे चाहत के ख़्वाबों का महल कहने को जी चाहा
मैं शायर तो नहीं…

Previous articleClassical Notation by Osman Mir [Santwani Award 2015]
Next articleदीवारों से मिलकर – Deewaron Se Milkar (Pankaj Udhas)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here